चेहरे के काले धब्बे होंगे कम, टमाटर के साथ लगाएं गुलाब जल


By Sahil24, Aug 2024 05:57 PMnaidunia.com

चेहरे पर लगाएं गुलाब जल

स्किन केयर रूटीन में गुलाब जल को जरूर शामिल करें। अगर चेहरे के काले धब्बों को दूर करना चाहते हैं तो गुलाब जल में टमाटर का रस मिलाएं।

टमाटर के साथ तैयार करें पेस्ट

गुलाब जल में टमाटर का रस डालकर पेस्ट तैयार करें। इसके लिए एक ताजा टमाटर का रस निकाल लें। इसके बाद उसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें।

दाग-धब्बे होंगे दूर

गुलाब जल और टमाटर के फेस पैक का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। इससे चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे दाग भी हट जाते हैं।

त्वचा बनेगी चमकदार

सप्ताह में दो बार भी गुलाब जल और टमाटर के पेस्ट को चेहरे पर लगा लेंगे तो त्वचा चमकदार बन जाएगी। बशर्ते अप्लाई करने की सही विधि का ध्यान रखना होगा।

त्वचा की जलन होगी दूर

स्किन पर होने वाली जलन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो टमाटर के रस में गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं। इसका असर आपको खुद देखने को मिल जाएगा।

स्किन रहेगी हाइड्रेट

चेहरे पर टमाटर और गुलाब जल का पेस्ट लगाएंगे तो स्किन हाइड्रेट रहेगी। इसका फायदा रूखी त्वचा वालों को ज्यादा मिलता है।

बंद पोर्स होंगे साफ

स्किन का सही से ध्यान न रखने की वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे बचना चाहते हैं तो टमाटर के रस और गुलाब जल को चेहरे पर अप्लाई करें।

त्वचा होगी टोन

गुलाब जल में स्किन टोनर गुण होते हैं। वहीं, टमाटर इसमें शामिल करने से त्वचा के दाग-धब्बे आसानी से दूर हो जाते हैं।

यहां हमने जाना कि चेहरे के काले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए गुलाब जल का कैसे इस्तेमाल करें। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Dadi Nani Ke Nuskhe: पीले दांतों को चमकाने के लिए अपनाएं उपाय