कुछ लोग हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चिंतित रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लोगों के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं।
तनाव से छुटकारा पाने के लिए रुद्राक्ष की माला धारण करें। चलिए यह भी जान लेते हैं कि कितने दाने की रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए।
तनाव और बेवजह की चिंता से छुटकारा पाने के लिए 108 दाने की रुद्राक्ष माला धारण करें। इसे गले में धारण करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
गले में रुद्राक्ष की माला पहनने के साथ ही हाथ में भी 9 दाने रुद्राक्ष धारण करें। इन दोनों कार्यों को करने से आपको तनाव से मुक्ति मिल जाएगी।
रुद्राक्ष के ब्रेसलेट को पुरुषों को दाहिनी कलाई और महिलाओं को बाएं हाथ की कलाई में पहनना चाहिए। रुद्राक्ष के दाने धारण करने का लाभ आपके जीवन पर सकारात्मक तौर पर पड़ेगा।
रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही, तमाम नियमों का पालन भी करें।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नियमों के तहत रुद्राक्ष की माला धारण करने का लाभ आपको जरूर मिलेगा और तनाव से मुक्ति मिल जाएगी।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि रुद्राक्ष धारण करने का क्या फायदा है। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ