रुद्राक्ष धारण करने के फायदों से हर कोई परिचित है। अगर आप भी रुद्राक्ष पहनते हैं तो पहले इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लें।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, रुद्राक्ष महादेव के आसुओं से निर्मित हुआ है। इसे पवित्र माना जाता है और इसी वजह से कुछ जगहों पर रुद्राक्ष पहनकर नहीं जाना चाहिए।
रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्तियों को श्मशान घाट में इसे पहनकर नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा, मृत्यु वाली जगह पर भी रुद्राक्ष न पहनें।
रात को सोने से पहले रुद्राक्ष को निकाल देना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि सोते समय हमारा शरीर शुद्ध नहीं होता है। इस वजह से बेडरूम में सोते समय रुद्राक्ष धारण नहीं किया जाता है।
बच्चों के जन्म पर भी रुद्राक्ष पहनकर जाने की मनाही होती है। हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म के एक महीने तक सौवर माना जाता है।
हिंदू धर्म में उल्लेख है कि रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति मांस-मदिरा से दूरी बना लें। इसके अलावा, व्यक्ति को रुद्राक्ष पहनकर मदिरापान वाली जगह पर भी नहीं जाना चाहिए।
रुद्राक्ष धारण करने का शुभ दिन अमावस्या, पूर्णिमा, श्रावण सोमवार, शिवरात्रि को माना जाता है। इसे धारण करने से पहले दूध और सरसों के तेल से साफ करके पहनें।
शास्त्रों के मुताबिक, रुद्राक्ष को ऐसी जगह भी नहीं पहनकर जाना चाहिए, जहां किसी भी प्रकार का गलत काम होता है।