हिंदू धर्म में शिवलिंग का विशेष महत्व माना जाता हैं, क्योंकि शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतिमा विहीन चिह्न माना जाता हैं। शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव बेहद ही प्रसन्न होते हैं।
शास्त्रों के अनुसार, घर में शिवलिंग को शुभ माना जाता है, लेकिन इसको रखने से पहले कुछ नियमों का जान लेना चाहिए वरना शुभ फलों की जगह अशुभ फल मिल सकते है।
शास्त्रों के अनुसार, घर में रखें शिवलिंग की जलधारा उत्तर दिशा में होनी चाहिए। इस दिशा में शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है।
यदि घर में शिवलिंग की स्थापना करने जा रहे है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि शिवलिंग का आकार 4 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए, क्योंकि बड़े आकार की शिवलिंग केवल मंदिर में रखना चाहिए।
मान्यताओं के अनुसार, घर में शिवलिंग को अकेला स्थापित नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही, भगवान शिव जी के पूरे परिवार तस्वीर को लगाना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार, घर में शिवलिंग 1 से ज्यादा रखना अशुभ माना जाता है। घर में केवल 1 ही शिवलिंग को रखना चाहिए।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।