डाइनिंग टेबल पर इन चीजों को रखने से बढ़ता है वास्तु दोष


By Sandeep Chourey25, Aug 2023 09:15 AMnaidunia.com

डाइनिंग टेबल का वास्तु

अक्सर घर के हॉल या किचन में रखे डाइनिंग टेबल में अनजाने में हम कई ऐसी चीजें रख देते हैं, जो वास्तु के लिहाज से सही नहीं माना जाती है।

परिवार में नकारात्मकता

वास्तु एक्सपर्ट चैतन्य मलतारे के मुताबिक, डाइनिंग टेबल से जुड़ी कुछ गलतियां वास्तु दोष बढ़ा सकती हैं और घर के सदस्यों को नकारात्मक बना सकती है।

जीवन में ये दिक्कतें

घर की डाइनिंग टेबल पर रखी कुछ चीजें घर के सदस्यों को सेहत, आर्थिक स्थिति, करियर और वैवाहिक जीवन में भी परेशानी खड़ी कर सकती है।

कभी न रखें दवाएं

डाइनिंग टेबल पर दवाएं कभी नहीं रखना चाहिए । डाइनिंग टेबल पर रखी दवाएं बीमार नकारात्मक प्रभाव डालती है। परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हैं।

कटलरी सेट

डाइनिंग टेबल पर कई लोग कटलरी सेट सजा कर रखते हैं, लेकिन इसे रखना शुभ नहीं होता है। नुकील चम्मचों को हमेशा सामने नहीं रखना चाहिए।

ताजे-फलों की टोकरी

डाइनिंग टेबल पर लोग आर्टिफिशियल फ्रूट की टोकरी भी सजाकर रखते हैं। डाइनिंग टेबल पर हमेशा फ्रेश फ्रूट्स ही रखना चाहिए।

काली मिर्च के इन टोटकों से बढ़ जाएगा बैंक बैलेंस