Safalta Ke Totke: इन अचूक उपायों से दौड़ी चली आएगी सफलता
By Prashant Pandey
2023-02-08, 12:02 IST
naidunia.com
चढ़िए सफलता की सीढ़ी
कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलती तो इन अचूक उपायों को आजमाकर आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकत हैं।
जीवन के हर क्षेत्र में सफलता
इन अचूक उपायों को आजमाने से आपको नौकरी, परीक्षा के साथ जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
कौए को खिलाएं रोटी
घर बाहर जाते वक्त एक रोटी अपने हाथ में रख लें, रास्ते में जहां भी कौआ नजर आए उसे रोटी के टुकड़े करके खिला दीजिए।
नींबू और लौंग का उपाय
एक नींबू में चार लौंग को गाड़कर ॐ श्री हनुमंते नम: का 21 बार जाप करें, फिर उस नींबू को अपने साथ रख लें। इससे सभी बाधाएं दूर होंगी।
श्रीगणेश का करें ध्यान
घर से बाहर जाते समय विघ्नहर्ता का मंत्र श्री गणेशाय नम: बोलकर उल्टी दिशा में चार कदम चलें और इसके बाद आपके काम की दिशा में चले जाएं।
घर से गुड़ खाकर निकलें
किसी भी जरूरी काम के लिए घर से निकले से पहले गुड़ खाकर पानी पिएं और बाहर जाएं।
काली मिर्च के उपाय
जरूरी काम पर जाने से पहले दहलीज के बाहर काली मिर्च बिखेर दीजिए, इसके बाद उस पर पैर रखते हुए निकल जाएं और पलटकर ना देखें।
दही शक्कर खाकर निकले
परीक्षा और किसी कार्य में सफलता पाने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले दही शक्कर खाकर निकलने का उपाय बरसों से चला आ रहा है।
तुलसी के पत्ते खाएं
कार्य में सफलता पाने के लिए तुसली के चार पत्ते खाकर घर से बाहर निकलना भी काफी शुभ माना गया है।
Health Tips: कब्ज की समस्या में रामबाण दवा है अंजीर, ऐसे करें सेवन
Read More