नाक के बाल हटाने के 7 सुरक्षित तरीके


By Sahil25, Sep 2024 11:08 AMnaidunia.com

नाक के बाल हटाने के तरीके

नाक के बाल फिल्टर की तरह काम करते हैं, लेकिन ज्यादा लंबे बालों का होना भी समस्या पैदा कर सकता है। चलिए आज जानते हैं कि सुरक्षित ढंग से नाक के बालों को कैसे हटाया जा सकता है।

ट्रिमर का इस्तेमाल करें

नाक के बाल हटाने के लिए ट्रिमर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप बालों को आसानी से हटा सकते हैं।

छोटी कैंची से बाल कांटे

नाक के बाल काटने के लिए आप छोटी कैंची का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बशर्ते इस दौरान सावधानी जरूर बरतें।

नोज हेयर क्लिप का इस्तेमाल करें

बाल हटाने के लिए नोज हेयर क्लिप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इससे नाक के अंदरूनी बालों को सुरक्षित तरीके से हटाया जा सकता है।

शेविंग पेंसिल का इस्तेमाल करें

नाक के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग पेंसिल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। माना जाता है कि इससे बालों को सुरक्षित ढंग से हटाने में मदद मिलती है।

वैक्सिंग से हटाएं नाक के बाल

नाक के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग की मदद भी ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल नाक के बाहरी हिस्से पर ही ज्यादा करना चाहिए।

क्रीम लगाएं

बाल पतले करने वाली क्रीम लगाकर भी आप नाक के बालों को हटा सकते हैं। एक बात बता दें कि किस तरह की क्रीम का इस्तेमाल भी नाक के बाहरी बालों को हटाने के लिए ज्यादा किया जाता है।

लेजर ट्रीटमेंट

लेजर थेरेपी की मदद से नाक के बालों को परमानेंट तौर पर हटाया जा सकता है। यह उपाय प्रभावी जरूर है, लेकिन थोड़ा महंगा पड़ता है।

यहां हमने जाना कि नाक के बालों को हटाने के लिए क्या करना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बालों की हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए खाएं ये 5 फूड्स