12 नवंबर 2023 को टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सलमान के लिए बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का चलना उनके आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद ज्यादा जरूरी हैं।
एक समय तक सलमान खान का नाम बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म के हिट या ब्लॉकबस्टर होने के लिए काफी होता था। लेकिन बीते कुछ दिनों में सलमान के फैन बेस में उनकी फिल्मों को लेकर उत्सुकता में गिरावट आई है।
फिल्मों के लिहाज से 2023 बॉलीवुड के लिए बेहद शानदार रहा है। पठान, गदर 2 से लेकर जवान तक ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। ऐसे में टाइगर 3 को भी यही उम्मीद है।
सलमान के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा है। इसी साल आई सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असफल रही थी।
सलमान की फिल्में भले ही हिट या ब्लॉकबस्टर न होती हो। लेकिन बजट रिकवरी आसानी से हो जाती है। 2017 में सलमान की टाइगर जिंदा है आखिरी ब्लॉकबस्टर थी।
सलमान का करियर काफी उतार-चढ़ाव बढ़ा रहा है। लेकिन इसके बावजूद वे हर बार उभरे है और जोरदार वापसी की है। 2017 से सलमान ब्लॉकबस्टर की तलाश कर रहे हैं।
सलमान की फिल्में कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है। लेकिन सलमान की पिछली 4 फिल्मों में से 1 औसत, 1 फ्लॉप और 2 सेमी हिट रही है।
बॉक्स ऑफिस पर एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में सलमान की टाइगर फिलहाल 15 करोड़ से ज्यादा की टिकट बेच चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म रिलीज के बाद कितनी कमाई करती है।