सलमान ने बचाया इन सितारों का डूबता करियर


By Prakhar Pandey10, Nov 2023 05:41 PMnaidunia.com

सलमान खान 

बॉलीवुड के दबंग खान के दिलेरी के किस्से दुनिया में मशहूर है। आइए जानते है कि सलमान ने किन सितारों के डूबता करियर बचाया और किन सितारों को बॉलीवुड डेब्यू करवा दें।

बॉबी देओल

बॉबी देओल का करियर जब एक निर्णायक दौर से गुजर रहा था। तो उस समय सलमान खान ने उन्हें रेस 3 में कास्ट किया था। इस फिल्म में कास्टिंग के बाद से ही बॉबी का करियर दोबारा बूम मार सका।

नील नितिन मुकेश

नील नितिन मुकेश ने कई फिल्मों में काम किया है। उनके करियर का एक पड़ाव ऐसा भी आ गया था, जब लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही है। सूत्रों के अनुसार, इसी समय सलमान ने उन्हें ‘प्रेम रतन धन पायो’ ऑफर की थी।

पुलकित सम्राट

फुकरे सीरीज में हनी का किरदार निभाकर फेमस हुए पुलकित सम्राट का सलमान खान ने हमेशा साथ दिया है। पुलकित को ‘जय हो’ फिल्म में भी सलमान ने ही कास्ट कराया था।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ का करियर भी शुरुआती समय में उतार-चढ़ाव भरा रहा हैं। एक्ट्रेस ने जब सलमान के साथ ने ‘एक था टाइगर’ फिल्म में काम किया तो वह दोबारा से अपना करियर रिवाइव कर पाई।

डेजी शाह

जय हो फिल्म से बॉलीवुड में डेजी शाह का डेब्यू हुआ था। सलमान खान की इस फिल्म के बाद उन्हें ‘हेट स्टोरी 3’ में भी कास्ट किया गया। बाद में सलमान ने दोबारा उन्हें रेस 3 में भी मौका दिया था।

गोविंदा

90s के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक गोविंदा एक समय के बाद बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हो रहे थे। गोविंदा के लगभग डूब चुके करियर को 2007 में आई ‘पार्टनर’ फिल्म से सलमान ने रिवाइव किया था।

इमरान हाश्मी

पिछले लंबे समय से इमरान हाश्मी भी बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं। ऐसे में टाइगर 3 में काम करना उनके करियर को दोबारा से पटरी पर ला सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनाया कपूर के ट्रेडिशनल लुक को त्योहारों पर करें ट्राई