शनाया अपनी कातिलाना ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस अपने ट्रेडिशनल लुक से आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के ग्लैमरस ट्रेडिशनल लुक्स
फोटो में डीवा व्हाइट सिल्वर सेक्विन नेट साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में न्यूड मेकअप लगाए हुए शनाया बेहद ग्लैमरस लग रही है।
लाइट ब्राउन कलर के एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे और डीप नेक वी-शेप ब्लाउज पहने हुए बेहद कमाल की दिख रही है। वेवी हेयर स्टाइल में कानों में झुमका पहने हुए बेहद प्यारी लग रही है।
ब्लू शिमरी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस स्ट्रेट हेयर स्टाइल बनाए हुए बेहद गॉर्जियस दिख रही है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद प्यारी लग रही है।
गोल्डन शिमरी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग और हॉट लग रही है। मेसी हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस अपने लुक को और शानदार बनाने का काम कर रही है।
शनाया ट्रेडिशनल में बला की खूबसूरत लगती है। ग्रीन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने हुए डीवा अपने लुक को और बेहतरीन बनाती नजर आ रही हैं।
फोटो में शनाया ने साड़ी पैटर्न में ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। डीवा सटल मेकअप लगाए हुए अपनी किलर अदाओं से कहर ढाती नजर आ रही है।
व्हाइट साड़ी और यू शेप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ शनाया मांग टीका पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल में डीवा बेहद प्रिटी दिख रही है।