नमक के ये खास टोटके चमका सकते हैं किस्मत


By Farhan Khan2023-02-24, 17:11 ISTnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र में नमक के कई चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है। ये उपाय बहुत कमाल के हैं और करते ही असर दिखाते हैं।

बैचेनी

कई बार व्यक्ति को बिना किसी कारण मन में बैचेनी होने लगती है। इसके चलते व्यक्ति मानसिक चिंता और तनाव में घिरने लगता है।

तुरंत राहत मिलेगी

ऐसे में एक हाथ में मु्ट्ठी में नमक लेकर अपने ऊपर 7 बार फेर लें। इसके बाद इस नमक को वॉश बेसिन में बहा दें और पानी को कुछ देर बहने दें। इस उपाय को करने से तुरंत ही राहत मिलेगी।

रोगों से छुटकारा

अगर रोगों को लेकर काफी समय से परेशान हैं, इलाज के बाद भी आराम नहीं आ रहा, तो मरीज के सिरहाने पर एक कांच के बर्तन में मुट्ठी भर नमक भरकर रख दें।

नाले में फेंक दें

इसके बाद इस नमक को रोज सुबह गंदे नाले में फेंक दें। और फिर से नया नमक भरकर उस जगह पर और उसी बर्तन में रख दें।

कलह-क्लेश

अगर आप भी घर में होने वाले कलह-क्लेश से परेशान हैं और शांति चाहते हैं, तो घर में नियमित रूप से सेंधा नमक का पोंछा लगाएं।

शांति का माहौल

इसके साथ ही घर के बेडरूम में सेंधा नमक की एक डली डाल दें और हर 15 दिन बाद इसे बदलते रहें। इससे घर में शांति का माहौल बना रहेगा।

आर्थिक संकट

अगर आप घर में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए ये उपाय बेहद खास है।

घर के संकट

एक कांच का गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण में रख दें। इससे कुछ ही दिनों में आपके घर के संकट दूर हो जाएंगे और पैसा आने लगेगा।

कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रखने में ये सब्जियां है मददगार