Vastu tips: घर में जरूर लगाएं ये पौधे, आपसी रिश्तों में दूर होता है तनाव
By Sandeep Chourey2023-01-23, 13:05 ISTnaidunia.com
खुशनुमा वातावरण
घर हो या ऑफिस पेड़-पौधे लगाने से वातावरण खुशनुमा बना रहता है। पेड़-पौधे न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाते हैं।
तनाव से मुक्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक फूल-पौधे लगाने से तनाव से मुक्ति मिलती है। साथ ही इन्हें देखकर मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।
चम्पा फूल
चम्पा का फूल हिंदू धर्म में पवित्र फूल माना गया है। चम्पा के फूलों की खुशबू से वातावरण में ताजगी रहती है और यह वातावरण को भी शुद्ध करने का काम करती है।
मोगरा फूल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोगरे का फूल नकारात्मक ऊर्जा समाप्त करता है। मोगरे के फूल गर्मियों में खिलते हैं। यह दिमाग को तरोताजा बनाती है और गुस्सा शांत करती है।
गुलाब फूल
गुलाब की खुशबू लाजवाब होती है। गुलाब का फूल औषधीय गुणों से भी भरपूर है। गुलाब के फूल की खुशबू से मन शांत होता है, साथ ही तनाव भी दूर होता है।
चमेली फूल
घर के आंगन में चमेली का पौधा हर व्यक्ति को जरूर लगाना चाहिए। चमेली का पौधा घर के आंगन में लगने से यह शुभ फल प्रदान करता है।
पारिजात फूल
पारिजात के पौधे को शुभ माना गया है। पारिजात के फूल पूजा पाठ में काम आते हैं। जिस घर में पारिजात के फूल या पौधा होता है, वहां शांति और समृद्धि आती है।
Apple Cider Vinegar के कई फायदे, लेकिन इन नुकसान के बारे में भी जान लें