Samudrik Shastra: इस हाथ में खुजली होना धन लाभ होने के हैं संकेत


By Ekta Sharma2022-11-19, 22:05 ISTnaidunia.com

शकुन शास्त्र

शकुन शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों में होने वाली खुजली व्यक्ति को भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताती है। साथ ही धन लाभ और धन हानि के संकेत भी देती है।

दाएं हाथ में खुजली

अगर व्यक्ति को दाएं हाथ या शरीर के दाहिनी भाग में खुजली होती है तो इसका अर्थ है, व्यक्ति को आने वाले दिनों में धन की हानि का सामना करना पड़ सकता है।

बाएं हाथ में खुजली होना

अगर व्यक्ति के बाएं हाथ या शरीर के बाएं भाग में खुजली होती है तो शकुन शास्त्र के अनुसार ये धन लाभ होने के संकेत होते हैं।

सीने पर खुजली

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सीने पर खुजली होते देखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही पैतृक धन लाभ होने वाला है।

पेट पर खुजली

वहीं यदि किसी व्यक्ति को पेट पर खुजली होती है तो इसका अर्थ है कि कोई रिश्ता खराब होने या टूटने की कगार पर है।

Rose Remedies: गुलाब के फूलों का ये टोटका बना देगा आपको धनवान