Sandalwood tricks : चंदन का यह उपाय घर में लाएगा सुख-शांति


By Dheeraj Bajpai2023-05-12, 09:27 ISTnaidunia.com

पूजा के बाद मस्‍तक पर चंदन लगाएं

चंदन का तिलक लगाने से एकाग्र शक्ति में वृद्धि होती है। ध्यान करने की शक्ति भी दृढ़ होती है।

प्रेम हमेशा बना रहेगा

शुभ मुहूर्त में चंदन की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद फिटकरी के छोटे से टुकड़े के साथ कमर में बांध लें।

नहीं होगी धन की कमी

चंदन की लकड़ी को लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने अर्पित कर दें। माता लक्ष्मी और चंदन की विधिवत पूजा अर्चना करें।

कनकधारा स्तोत्र का पाठ

पूजा पाठ करने के बाद चंदन घर में धन के स्थान पर रख दें। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सुख-समृद्धि आएगी

गले में चंदन की माला को धारण करने से श्री हरि विष्णु की कृपा बनी रहती है। मानसिक शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

गजानन के मस्‍तक का चंदन बच्‍चे को लगाएं

गणपति के मस्‍तक पर चंदन लगाकर वहीं बच्‍चे को लगाएं, ऐसा करने से बुरी शक्तियां दूर होती हैंं।

चंदन, हल्‍दी व गंगाजल

लाल चंदन और हल्‍दी में गंगाजल मिलाकर व्यावसायिक स्थल के मुख्य द्वार पर छिड़कें।

स्‍वास्तिक बनाकर पूजा करें

मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्‍वास्तिक बनाकर उसकी पूजा करें। चंदन के इस उपाय से आपको चामत्कारिक रूप से लाभ होगा।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

क्या आपको पता है पूजा के आसन से जुड़े ये नियम?