सपना चौधरी के इंडियन लुक का जुदा है अंदाज
By Shradha Upadhyay
2023-02-20, 15:48 IST
naidunia.com
हरियाणवी डांसिंग क्वीन
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने शानदार डांस मूव्स से सबका दिल जीत लेती हैं। वही इसके साथ ही डीवा का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल होता है।
इंडियन लुक
एक्ट्रेस के हर इंडियन लुक का अंदाज सबसे जुदा होता है। जिसके फैंस दीवाने हो जाते हैं।
एथनिक कलेक्शन
ऐसे में आज हम आपको सपना का एथनिक कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
गॉर्जियस गाउन
हाल में डीवा के इस गॉर्जियस गाउन लुक जमकर वायरल हुआ। इस लाइट कलर के गाउन में सपना एकदम डॉल लग रही हैं।
हेवी वर्क लहंगा
सपना का ये हेवी वर्क लहंगा बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। इस लुक को आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।
शिमरी लहंगा
एक्ट्रेस इस सिल्वर कलर के शिमरी लहंगे में एकदम रानी लग रही हैं। जिसको उन्होंने बन हेयर स्टाइल और कुंदन ज्वैलरी से कैरी किया है।
साड़ी लुक
सपना की ये ऑरेंज कलर कॉटन साड़ी एकदम रॉयल लुक दे रही है। जिसको डीवा ने स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ज्वैलरी से कंप्लीट किया है।
ऑरेंज लहंगा
डीवा इस ऑरेंज कलर के लहंगे संग मल्टीकलर चोली और बन हेयर स्टाइल में काफी प्रिटी लग रही हैं।
एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
Mangalwar ke Totke: मंगलवार के दिन करें ये उपाय, बनेंगे सारे बिगड़े काम
Read More