सारा तेंदुलकर से लें दिवाली आउटफिट्स आइडियाज


By Prakhar Pandey11, Nov 2023 03:55 PMnaidunia.com

सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर अपने ट्रेडिशनल लुक्स में बेहद प्यारी लग रही है। आइए देखते है सारा के शानदार आउटफिट्स, जो आप दिवाली पर भी ट्राई कर सकते हैं।

कातिलाना अदाएं

पीले रंग के लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में सारा अदाएं देती हुई बेहद कातिलाना लग रही है। एक्ट्रेस की स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है।

मेकअप और हेयर स्टाइल

येलो लहंगे के साथ मिनिमल मेकअप लगाए और बालों में गजरा पहने हुए सारा बला की खूबसूरत लग रही है। कानों में झुमका और गले में नेकलेस पहने हुए बेहद प्यारी लग रही है।

ट्रेडिशनल लुक

पीच कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद शानदार लग रही है।

अफगानी अंदाज

ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड फुल स्लीव टॉप और स्कर्ट पहने हुए सारा अपने इस अफगानी अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही है।

ग्रीन लहंगा

ग्रीन कलर के लहंगे और स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज में बेहद ग्लैमरस लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल में सटल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद किलर लग रही है।

स्टनिंग लहंगा लुक

सारा पीले रंग के लहंगा और रफल लहंगे और ब्लाउज में श्रग लिए हुए बेहद स्टनिंग और प्रिटी लग रही है। कानों में मून शेप इयररिंग्स पहने हुए डीवा बेहद गॉर्जियस लग रही है।

फिटनेस फ्रीक

सारा एक फिटनेस फ्रीक है। डीवा जिम में घंटो पसीना बहाती है और अपने आप को मेंटेन रखने के लिए हेल्दी डाइट लेती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Tiger 3 Box Office: सलमान खान पर होगा बढ़ा प्रेशर, स्टारडम को चुनौती