सौंफ खाने के नुकसान क्या हैं?


By Shivansh Shekhar10, Aug 2024 01:30 PMnaidunia.com

सौंफ का सेवन

कई लोग सौंफ का सेवन खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में करना पसंद करते हैं। सौंफ की तासीर भी ठंडी होती है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसका ज्यादा सेवन हानिकारक भी हो सकता है?

ज्यादा सौंफ से एलर्जी

कुछ लोगों को ज्यादा सौंफ के सेवन से स्किन रैशेज, खुजली होना, सूजन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ध्यानपूर्वक इसका सेवन आपके लिए बेस्ट होगा।

पेट की समस्या

यदि आप हद से ज्यादा सौंफ का सेवन कर रहे हैं तो यह पेट की समस्या को बुलावा दे सकता है। जैसे - गैस, अपच, पेट में ऐंठन जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

गर्भवती महिलाएं बचें

जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें ज्यादा मात्रा में सौंफ का सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा सौंफ के सेवन से गर्भाशय संकुचन का कारण भी बन सकता है, क्योंकि इसमें फाइटोएस्ट्रोजेन होता है।

सर्दी-जुकाम की समस्या

सौंफ की तासीर ठंडी होती है, जिसे ज्यादा मात्रा में खाने पर सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का सामना करवा सकता है। ऐसे में इसका सेवन लिमिट में ही करें।

डॉक्टर की सलाह लें

यदि आप रोजाना किसी रोग की दवाई का सेवन कर रहे हैं, तो एक बार सौंफ खाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। यह काफी गंभीर समस्या है।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं

जो महिलाएं अपने बच्चे का स्तनपान कराती हैं, उन्हें भी सोच समझकर या डॉक्टर से पूछकर सौंफ का सेवन करना चाहिए। इससे बच्चे और आपके सेहत पर असर पड़ सकता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पहाड़ी नमक खाने के फायदे