इस पत्ते में छुपा है महिलाओं के काले-घने बालों का राज


By Arbaaj16, Feb 2024 01:30 PMnaidunia.com

बालों का राज

क्या आपको महिलाओं के काले और घने बालों का राज पता है? अगर नहीं, तो चलिए आज जान लीजिए कि आखिरी महिलाओं के बाल काले और घने कैसे बने रहते है।

घरेलू उपाय

बालों को घना और काला बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस घर पर ही उपचार करने की जरूरत है।

पत्ता असरदार

जी हां काले और घने बालों का राज केवल एक हरा पत्ता है, जो महिलाओं के बालों को घना और काला बनाए रखता है।

करी पत्ता

करी का पत्ता औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो खाने के अलावा बालों के लिए भी रामबाण माना जाता है। आइए जानते है कि करी पत्ता का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

हेयर मास्क

करी पत्ता हेयर मास्क बनाने के लिए आपको हरी पत्ता और दही की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों से एक पेस्ट बनाना होगा।

दही और करी पत्ता

2 चम्मच दही और 1 मुट्ठीभर करी का पत्ता दें। सबसे पहले करी पत्ते को पीस लें और फिर उसमें दही को डालकर अच्छे से मिलाएं।

30 मिनट तक दें छोड़

इस हेयर मास्क को बालों पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में 2 बार केवल करें और फिर देखें बाल कितने घने और काले हो जाते है।

बाल धोएं

30 मिनट होने के बाद बाल को शैंपू से धोएं ताकि करी पत्ता और दही की महक आपके बालों से निकल सकें।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

उंगलियों पर दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के ये 4 लक्षण