जानें सपने में छिपकली देखने का संकेत


By Shradha Upadhyay2023-03-15, 18:34 ISTnaidunia.com

सपने

हर व्यक्ति को रात में सोते समय सपने दीखते हैं। वही इन सपनों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है।

सपने का अर्थ

वही ज्योतिषशास्त्र में हर सपने का अलग मतलब होता है, और ये सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं की और इशारा करते हैं।

शुभ - अशुभ

वही आज हम आपको सपने में छिपकली के दिखने का संकेत शुभ होता है या अशुभ इसके बारे में बताएंगे।

दीवार पर चिपकी छिपकली

यदि आपको सपने में दीवार पर चिपकी हुई छिपकली आपके ऊपर कूदने का प्रयास करती दिखे तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आप किसी दुश्मन की साजिश का शिकार होने वाले हैं।

कीड़ा खाती हुई छिपकली

सपने में कीड़ा खाती हुई दिखे तो ये एक बुरा संकेत है। इस सपने का अर्थ में आने वाले समय में आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है।

मरी हुई छिपकली

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मरी हुई छिपकली दिखने का मतलब होता है कि या तो आप किसी बड़े काम को नजरअंदाज कर रहे हैं या फिर आपसे कोई बड़ी गलती होने वाली है।

डरकर भागे छिपकली

वही सपने में छिपकली यदि डरकर आपसे भाग रही है तो ये शुभ होता है। ये भविष्य में नौकरी और बिजनेस में सफलता मिलने की ओर इशारा करता है।

घर में घुसते हुए छिपकली

छिपकली का सपने में घर में घुसते हुए देखने का अर्थ किसी समस्या से घबराना होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें nai dunia.com के साथ

जानें चैत्र नवरात्रों की तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त