बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म देवा के प्रमोशन में लगे हुए हैं।
उनकी फिल्म का शानदार ट्रेलर भी देखने को मिला। ट्रेलर के बाद ये बात साफ हो गई है कि एक्टर एक बार फिर दमदार रोल में नजर आएंगे।
इन सब के बीच एक्टर ने शादी के रिश्ते को लेकर बात की है। बता दें कि शाहिद और मीरा राजपूत के शादी को नौ साल पूरे हो चुके हैं।
शाहिद कपूर पिछले दिनों फिल्म देवा की प्रमोशन में ज्यादा एक्टिव नहीं दिख रहे थे। एक्टर ने इस पर बताया था कि वो पिछले 10 दिनों से वायरल से परेशान थे।
स्वस्थ होने के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के सॉन्ग के लिए मिल रहे प्यार पर शाहिद ने शुक्रिया अदा किया है।
राज शामनी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शाहिद कपूर से परफेक्ट मैरिज पर सवाल किया गया। जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि परफेक्ट मैरिज एक खतरनाक शब्द है, जिसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
शाहिद कपूर ने कहा कि अच्छी शादी जैसा कुछ नहीं होता है। हमें इस बात को मानना होगा कि शादी में हम हमेशा एक ही ट्रैक पर नहीं होते है।
शाहिद कपूर ने आगे कहा कि शादी में हम अलग-अलग ट्रैक पर होते हैं और हमें साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं।
इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com