ओटीटी पर बिना अनाउंसमेंट रिलीज हुई डंकी, जानें प्लेटफॉर्म


By Prakhar Pandey15, Feb 2024 12:34 PMnaidunia.com

ओटीटी पर डंकी

ओटीटी पर डंकी रिलीज की जा चुकी है। सिनेमाघरों में रिलीज से लगभग डेढ़ महीने बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। आइए जानते है डंकी किस ओटीटी पर रिलीज हुई थी?

डंकी हुई रिलीज

नेटफ्लिक्स पर डंकी को 15 फरवरी से स्ट्रीम किया जा चुका है। इससे पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज होगी।

फैंस का इंतजार

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फैंस को लंबे समय से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार था। आखिरकार यह फिल्म 15 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है।

रिलीज पर क्लैश

डंकी ओटीटी पर रिलीज से पहले सालार से क्लैश का सामना करके आई थी। डंकी और सालार बॉक्स ऑफिस पर एक दिन के गैप में रिलीज हुई थी।

स्टारकास्ट

डंकी पहली बार ओटीटी पर देखने वाले दर्शकों को इसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू के अलाना अनिल ग्रोवर, विक्की कौशल, बोमन ईरानी आदि भी देखने को मिलेंगे।

निर्देशन का जादू

डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। ऐसे में यह फिल्म आपको भरपूर कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल भी कर देती है।

स्टोरी लाइन

शाहरुख खान स्टारर डंकी एक बेहद गंभीर मुद्दें को दिखाती है। इस फिल्म में गैर कानूनी प्रवास के बारे में दिखाया गया है। यह मूवी आपको कई देशों की यात्रा पर ले जाती है।

सच से सामना

फिल्म का क्लाईमैक्स आपको जीवन के सच से सामना करवाता है। पूरी मूवी में आने वाला हर ट्विस्ट और टर्न आपको अंदर तक झकझोर देता है।

फिल्मों की ओटीटी रिलीज और एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Ae Watan Mere Watan: सारा की फिल्म इस दिन होगी रिलीज