बॉक्स ऑफिस पर स्वीट शुरुआत करने वाली शैतान ने अपने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया है। आइए जानते है पहले वीकेंड पर कैसा रहा है शैतान का कलेक्शन?
8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शैतान एक सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है। विकास बहल द्वारा निर्देशित शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज लीड रोल में है।
बॉक्स ऑफिस पर शैतान के प्रदर्शन में अपने पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन में उछाल देखने को मिल रहा है। शैतान भी दृश्यम की ही तरह धीमे-धीमे 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है।
शैतान ने अपने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 14.75 करोड़ का बिजनेस किया था। लीग से हटकर बनी इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी बढ़िया रहा था।
फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को पहले दिन से अधिक का कलेक्शन किया था। शैतान ने अपने दूसरे दिन करीब 18.75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन तक फिल्म ने 33.50 करोड़ की कमाई कर ली थी।
रविवार के दिन शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। पहले और दूसरे दिन के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी दर्ज की गई।
बॉक्स ऑफिस पर शैतान का पहला वीकेंड काफी शानदार रहा है। अपने पहले वीकेंड पर शैतान ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन की कमाई को मिलाकर करीब 54 करोड़ कमाए है।
अच्छी फिल्मों को पहला वीकेंड काफी शानदार मिल जाता है। ऐसे में शैतान का असली टेस्ट वर्किंग डे पर शुरू होगा। अब देखना होगा कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाती है।
शैतान का पहला वीकेंड कलेक्शन आपको जानकारीपूर्ण लगा हो तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ