हिंदू धर्म में शालिग्राम शिला का खास महत्व है। शालिग्राम शिला भगवान विष्णु का विग्रह रूप है।
मान्यता के अनुसार 33 प्रकार के शालिग्राम शिला हैं। इनमें 24 प्रकार के शालिग्राम शिला भगवान विष्णु के अवतारों से जुड़ा है।
विधि-विधान से शालिग्राम शिला की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। घर में स्थापित करने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है।
घर में शालिग्राम शिला स्थापित करने से देवी लक्ष्मी का आगमन होता है।
घर पर शालिग्राम शिला स्थापित करने से वास्तु दोष भी दूर होता है। शालिग्राम शिला की पूजा करने से बाधाएं दूर होती हैं।
शालिग्राम शिला की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानी दूर होने लगती है।
रोजाना शालिग्राम शिला की पूजा करें। इससे मनोकामना जल्द शीघ्र पूरी होती है।