एक्ट्रेस शमा सिकंदर अक्सर अपने हॉट लुक्स को इंटरनेट पर छाई रहती हैं। डीवा के हर लुक की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।
इंडियन हो या वेस्टर्न शमा का हर लुक बेहद लाजवाब होता है। आज हम आपको डीवा के शानदार साड़ी लुक्स और ब्लाउज डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस की ये ब्लैक एंड व्हाइट चेक प्रिंट साड़ी और कंट्रास्ट रेड कलर हेक्सागॉन शेप नेक ब्लाउज लुक समर सीजन में बेस्ट है।
किसी भी साड़ी के साथ आप शमा के इस सफेद कलर के मोती वर्क बेक हूक ब्लाउज को कैरी कर सकती हो।
डीवा की ये डॉट प्रिंट हॉट रेड साड़ी और कट स्लीव्स ब्लाउज एकदम किलर लुक देगा। इसके साथ ही ये गर्मियों में काफी कम्फर्ट फील भी कराएगा।
पिंक कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी संग हेवी मिरर वर्क ब्लाउज लुक आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
डीपनैक ब्लाउज के शौकीन लोगो के लिए डीवा का ये ब्लैक स्ट्रेप ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
किसी भी लहंगे के साथ आप शमा की इस अट्रैक्टिव नेक चोली लुक को कैरी कर सकती हैं।