शमा सिकंदर के स्टाइलिश साड़ी और ब्लाउज डिजाइन
By Shradha Upadhyay
2023-02-25, 13:28 IST
naidunia.com
हॉट लुक्स
एक्ट्रेस शमा सिकंदर अक्सर अपने हॉट लुक्स को इंटरनेट पर छाई रहती हैं। डीवा के हर लुक की फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।
इंडियन / वेस्टर्न
इंडियन हो या वेस्टर्न शमा का हर लुक बेहद लाजवाब होता है। आज हम आपको डीवा के शानदार साड़ी लुक्स और ब्लाउज डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं।
चेक प्रिंट साड़ी
एक्ट्रेस की ये ब्लैक एंड व्हाइट चेक प्रिंट साड़ी और कंट्रास्ट रेड कलर हेक्सागॉन शेप नेक ब्लाउज लुक समर सीजन में बेस्ट है।
बेक हूक ब्लाउज
किसी भी साड़ी के साथ आप शमा के इस सफेद कलर के मोती वर्क बेक हूक ब्लाउज को कैरी कर सकती हो।
हॉट रेड
डीवा की ये डॉट प्रिंट हॉट रेड साड़ी और कट स्लीव्स ब्लाउज एकदम किलर लुक देगा। इसके साथ ही ये गर्मियों में काफी कम्फर्ट फील भी कराएगा।
वेडिंग परफेक्ट
पिंक कलर की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी संग हेवी मिरर वर्क ब्लाउज लुक आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
डीपनैक ब्लाउज
डीपनैक ब्लाउज के शौकीन लोगो के लिए डीवा का ये ब्लैक स्ट्रेप ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
अट्रैक्टिव चोली
किसी भी लहंगे के साथ आप शमा की इस अट्रैक्टिव नेक चोली लुक को कैरी कर सकती हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com
हिना खान का ड्रेसिंग सेंस है बेहद क्लासी
Read More