Shani Upay: शनि का प्रकोप होगा शांत, करें नीले रंग से जुड़े ये उपाय


By Shailendra Kumar24, Feb 2023 02:39 PMnaidunia.com

कर्मफलदाता शनि

ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्मफलदाता कहा गया है। इनकी दृष्टि पड़ जाए, तो जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है।

बढ़ती है परेशानी

शनि से पीड़ित होने पर आयु, शोक, रोग, दरिद्रता, मृत्यु, पीड़ा, नौकर, जेल आदि से जुड़ी समस्याएं होती हैं।

नीले रंग के उपाय

शनि का स्वरूप काला है, लेकिन इन्हें नीले रंग से भी जोड़ा जाता है। नीले रंग के उपायों से शनि शांत हो सकते हैं।

नीले रंग का रूमाल

शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए नीले रंग का रूमाल हमेशा अपने पास रखें।

अपराजिता के फूल

नीले रंग के फूल शनिदेव को विशेष रूप से प्रिय हैं, इसलिए शनिवार को उन्हें अपराजिता के फूल चढ़ाएं।

नीले रंग का प्रयोग

घर, शिक्षा और कार्य स्थल पर दीवारों, साज-सज्जा, पर्दे आदि के लिए हल्के नीले रंग का प्रयोग करें।

नीलम

शनि की साढ़े साती, ढैया या महादशा चल रही हो, तो नीलम धारण करना फायदेमंद हो सकता है।

शनि का दान

शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए काले या नीले जूते, कपड़े, नीले फूल आदि का दान करना चाहिए।

नोट गिनते समय इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी रहेंगी प्रसन्न