जल्द ही साल 2024 का आठवां महीना यानी अगस्त की शुरुआत होने जा रही है जिसके चलते कई ग्रहों की चाल में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। उनमें मंगल और शनि भी शामिल हैं।
ऐसी मान्यता है कि जब मंगल मेष राशि में प्रवेश करते हैं और शनि कुंभ में रहते हैं, तो ऐसे में सेसटाइल का निर्माण होता है। शनि देव मंगल से 60 डिग्री के कोण पर विराजमान हैं।
ऐसे में कुंभ राशि में लाल ग्रह मंगल और शनि की युति होने वाली है। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य जल्द ही उदय होने की संभावना है।
लेकिन मंगल मेष और शनि कुंभ राशि में अगले महीने अंत तक विराजमान रहने वाले हैं, जिससे शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है। इससे कुछ राशियों को फायदा मिलेगा।
मेष राशि वालों के लिए यह समय अच्छा बीतने वाला है। मंगल और शनि की इस युति से आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है।
वृष राशि के जातक के जीवन में सुख की प्राप्ति होने वाली है। ऐसे में इस समय आपको कहीं से धन योग के संकेत बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल और शनि शुभ फल लेकर आने वाले हैं। आपके रुके हुए सारे कार्य जल्द ही पूरे हो सकते हैं साथ ही आपकी आमदनी भी बढ़ेगी।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।