Shani Gochar: शनिदेव का होगा राशि परिवर्तन, जाने कैसा रहेगा साल का पहला महीना
By Anil Tomar2023-01-02, 14:49 ISTnaidunia.com
मेष
राशि के जातकों के लिए 2023 का पहला महीना जनवरी शुभता और सौभाग्य लिए है। आप अपनी बुद्घि एवं विवेक से सभी कार्य समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे।
वृष
राशि के जातकों को साल के पहले महीने में कोई भी कदम खूब सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। घरेलू विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं।
मिथुन
माह की शुरुआत से ही सौभाग्य का साथ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जनवरी महीने में आप संबंधों का पूरा लाभ उठाएंगे। नौकरी में सीनियर और जूनियर मेहरबान रहेंगे।
कर्क
इस माह न सिर्फ अपने कार्यक्षेत्र में बल्कि घर के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलना बेहतर रहेगा। माह की शुरुआत में अचानक से काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है।
सिंह
जनवरी माह मिलाजुला रहेगा। माह की शुरुआत में आपको स्वजनों की की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए।
कन्या
किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से करिअर-कारोबार में आ रही बड़ी अड़चन दूर होने परराहत की सांस लेंगे। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए शुभ साबित होगा।
तुला
साल के पहले महीने में अपने समय और उर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा। माह की शुरुआत में न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार से जुड़ी जिम्मेदारी आ सकती है।
वृश्चिक
कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त होने लगेगी। कामकाज की व्यस्तता के बीच आपको इस महीने अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा।
धनु
इष्ट-मित्रों के साथ किसी पर्यटन या धार्मिक क्षेत्र की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी। आर्थिक दृष्टि से यह महीना मनचाहा लाभ प्रदान करने वाला है।
मकर
व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। कारोबारी मामलों में अनुकूल फल मिलने से व्यवसाय की ओर रुझान अधिक रह सकता है। कार्य विशेष के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है।
कुम्भ
पहला महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है। जनवरी महीने की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-शासन से जुड़े कार्य समय से पूरे होंगे।
मीन
17 जनवरी से साढ़े साती प्रारम्भ हो जाएगी। यदि आपका भूमि-भवन आदि को लेकर कोर्ट-कचहरी में कोई विवाद चल रहा है तो इस माह के अंत तक फैसला आपके हक में आ सकता है।
Indore Famous Street Food: इंदौर की फेमस कचौरियां, इनके नाम भी हैं गजब के