Shani Totke : रोज जल्दी उठेंगे तो शनि के दुष्प्रभाव से बचे रहेंगे


By Dheeraj Bajpai2023-04-08, 15:00 ISTnaidunia.com

खाद्य पदार्थ करें दान

शनिवार के दिन किसी बूढ़े या असहाय व्यक्ति को खाद्य पदार्थ दान करें। ऐसा करने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।

सरसों के तेल में चेहरा देखकर दें दान

शनि देव क्रोधित या कष्टदायी हो रहे हों तो सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर किसी जरूरतमंद को दान करें। ऐसा करने से क्रोधित शनि देव शांत होते हैं।

काले वस्त्र, काला कंंबल, काले ऊनी कपड़े करें दान

शनिवार के दिन किसी जरूरतमंत व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र , काला कंंबल, काले रंग के ऊनी कपड़े दान करें। ऐसा करने शनि देव अति प्रसन्न होते हैं।

जूता, चप्पल दान करने से विशेष कृपा

शनिवार के दिन किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति को जूता, चप्पल दान करने से भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

पीपल में जल चढ़ाएं, आटे का दीया जलाएं

शनिवार के दिन किसी पीपल वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करें। अब इस पर गेहूं के आटे के दीए और अगरबत्ती जलाएं।

ज्योतिषी की सलाह से नीलम पहनें

अगर आपके जन्मपत्री में शनि भाग्येश या मूल त्रिकोण का स्वामी है तो आप किसी ज्योतिषी की सलाह से नीलम भी धारण कर सकते हैं।

गलत कार्य करने वालों को देते हैं दंड

शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोज जल्दी उठें। मांस-मदिरा का सेवन ना करें। कोई गलत काम ना करें और अपना चरित्र ठीक रखें क्योंकि शनि दंड भी देते हैं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

2025 तक ये राशियां रहेंगी शनि के प्रकोप से मुक्त