हाल ही में पहले 17 जनवरी के दिन शनि ग्रह ने और 22 जनवरी के दिन शुक्र ग्रह ने कुंभ राशि में गोचर किया है। जिसके कारण 30 वर्षों के बाद शनि-शुक्र युति से अद्भुत संयोग का निर्माण हो चुका है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और शुक्र दोनों मित्र ग्रह हैं। ऐसे में इन मित्र ग्रहों के युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। बता दें कि शनि और शुक्र की युति का यह अद्भुत संयोग 15 फरवरी तक रहेगा।
शनि और शुक्र की युति का सकारात्मक प्रभाव। इस अवधि में मेष राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा और मेहनत के अनुरूप फल प्राप्त होगा।
इस अवधि में साथी के साथ संबंध अच्छे होंगे और दांपत्य जीवन में सुख की प्राप्ति होगी। साझा व्यापार में योजनाबद्ध रूप से सफलता प्राप्त होगी और कार्यक्षेत्र में भी उन्नति के संकेत मिल रहे हैं।
वृषभ राशि के जातकों को शनि-शुक्र युति का भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवधि में कारोबार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं और कार्यक्षेत्र में नई नौकरी व पदोन्नति की भी संभावना अधिक है।