इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है जिसका समापन 23 अक्टूबर को होगा। नवरात्रि में देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है।
मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ-साथ सारे दुख और दर्द दूर हो जाते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिसे आप नवरात्रि पर करेंगे, तो आपके सारे कष्टों का नाश हो सकता है।
नवरात्रि के पहले दिन पूजा आदि शुरू करने से पहले घर के मुख्य दरवाजे पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाना ना भूलें।
नवरात्रि शुरू होते ही पहले दिन से अंतिम दिन तक रोजाना घर के मुख्य दरवाजे पर दोनों तरफ सिंदूर से स्वस्तिक चिन्ह बनाएं।
नवरात्रि शुरू होते ही पहले दिन से अंतिम दिन तक रोजाना घर के मुख्य दरवाजे पर दोनों तरफ सिंदूर से स्वस्तिक चिन्ह बनाएं।
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर की तरफ जाते हुए लगाएं। आप इन्हें चाहें तो लाल पेंट से खुद बना सकते हैं।
नवरात्र के दौरान माता लक्ष्मी के मंदिर में जाएं। इसके बाद एक लाल कपड़े में थोड़ा केसर, हल्दी और चावल को बांधकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें।
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो नवरात्रि के किसी भी दिन में घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं।