धनवान बनना चाहते हैं? नवरात्रि में करें ये उपाय


By Ayushi Singh30, Sep 2024 01:51 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इन नौ दिन माता रानी की पूजा करने से जीवन के सारे दुख दूर होते हैं और मनोकामना भी पूरी होती है। आइए जानते हैं कि जीवन में बनना चाहते हैं धनवान तो नवरात्रि में करें ये उपाय-

कंजक पूजन

नवरात्रि के आठवें या नौवें दिन कन्याओं को बुलाकर उन्हें खाना खिलाएं और उपहार दें। इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं।

नारियल का उपाय

अगर जीवन में लगातार पैसों की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो एक सूखे नारियल के अंदर सूजी को भरकर मिट्टी में दबा दें। ऐसा कहा जाता है कि इन सूजी को चीटियों के खाने से पैसों की समस्या दूर होती है।

फूल का उपाय

देवी मां को लाल गुलहड़ का फूल अति प्रिय है। इस नवरात्रि लाल फूल माता रानी को अर्पित करने से सारी मनोकामना पूरी होती है और कृपा भी बनी रहती है।

तेल का उपाय

नवरात्रि के दिनों में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसे घर के मुख्य द्वार पर रखें। इससे घर में सकारात्मकता और समृद्धि लाता है।

करें पाठ

नवरात्रि के दिनों में  नवदुर्गा का पाठ करना भी बहुत लाभकारी होता है। यह आशीर्वाद और समृद्धि को आकर्षित करता है। इससे जीवन में धन लाभ  के योग भी बनते हैं।

करें पूजा

नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा की पूजा करें। खासकर देवी लक्ष्मी की आराधना करें, इससे धन लाभ के अवसर बढ़ते हैं और आर्थिक समस्या भी दूर होती है।

धनवान बनना चाहते हैं,तो नवरात्रि में ये उपाय करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सितंबर का आखिरी प्रदोष व्रत,इस विधि से पूजा करने पर मिलेगा आशीर्वाद