ये फ्लावर नहीं, फायर हैं, सीआरपीएफ की महिला विंग की शेरनी
By 2023-03-13, 14:24 ISTnaidunia.com
कब हुआ था महिला विंग का गठन
सीआरपीएफ में 1986 में पहली महिला बटालियन का गठन किया गया था। हालांकि उस समय महिलाओं की संख्या कम थी। लेकिन धीरे धीरे महिला विंग मजबूत हो गई है।
कोबरा ट्रैनिंग के लिए भी चयन
सीआरपीएफ ने 35 वें राइजिंग डे के मौके पर महिला जवानों को औपचारिक तौर पर कोबरा ट्रेनिंग के लिए चुना गया। सीआरपीएफ पहली बार कोबरा यूनिट में महिला कमांडो को शामिल कर रहा है।
सीआरपीएफ में छह महिला बटालियन
सीआरपीएफ देश का एकमात्र अर्धसैनिक बल है जिसमें 06 महिला बटालियन हैं। मार्च 1987 में प्रशिक्षण के बाद 88(M)Bnने मेरठ के दंगों और बाद में श्रीलंका में अपने कार्यों के लिए प्रशंसा हासिल की थी।
नक्सलाइट्स क्षेत्रों में सफल ड्यूटी
सीआरपीएफ की महिला जवानों को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। यहां पर बहादुरी से महिला विंग की जवान नक्सलियों से मुकाबला कर रही हैं और उन पर कार्रवाई कर रही है।
ग्वालियर में दिखाया दम
महिला दिवस के मौके पर सीआरपीएफ की महिला विंग की जवान बाइक से यात्रा निकाल रही है। इन महिला बाइकर्स ने न केवल ग्वालियर में रैली निकाली, बल्कि हैरतंगेज स्टंट भी दिखाए।
किले पर ड्रिल ने भरा जोश
महिला बाइकर्स ने ग्वालियर किले पर ड्रिल की। उनकी जोशीली परेड ने शहर के लोगों में जोश भर दिया। खासतौर से उन बालिकाओं व किशोरियों में जो सीआरपीएफ को ज्वाइन करना चाहती हैं।
Deepika Padukone: दीपिका के सादगी भरे ऑस्कर लुक्स ने जीता सभी का दिल