इन 9 उपायों को करते ही भगवान शिव देंगे मनचाहा वरदान


By Kushagra Valuskar26, May 2023 03:54 PMnaidunia.com

हरसिंगार

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का हरसिंगार के फूलों से श्रृंगार करें। इससे महादेव खुश होकर मनोकामना पूरी करते हैं।

रुद्राभिषेक

रुद्राभिषेक का बहुत महत्व है। जो भक्त शिव का अभिषेक करते हैं। उनकी सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

तिलक

महादेव को प्रसन्न करने के लिए लाल केसर से उनका तिलक करें। इसे जीवन में आ रही अड़चने दूर होती हैं।

चावल

यदि आप सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें।

बेला का फूल

अगर सुंदर पत्नी की चाहत है तो शिवजी को बेला का फूल अर्पित करें।

कमजोरी

भगवान शिव का गाय के शुद्ध घी से अभिषेक करें। इस उपाय से शारीरिक कमजोरी दूर होने लगती है।

जूही का फूल

भोलेनाथ को अगर जूही का फूल अर्पित किया जाए तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।

संतान

महादेव को धतूरे का फूल चढ़ाने से सुयोग्य संतान प्राप्त होता है।

गन्ने का रस

शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में खुशियां बरसने लगती है। वहीं, धन-दौलत में वृद्धि होती है।

वास्तु के अनुसार घर में किस दिशा में टांगे कैलेण्डर