महाकाल मंदिर में शिव नवरात्र की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है, इस दौरान भोलेनाथ महाशिवरात्रि तक 9 रुपों में दर्शन देंगे।
शिव नवरात्र के पहले दिन महाकाल का चंदन लगाकर मुकुट, मुंडमाला सहित अन्य आभूषणों से शृंगार किया जाएगा।
शिव नवरात्र के दूसरे दिन बाबा महाकाल शेषनाथ के रूप में दर्शन देंगे।
शिव नवरात्र के तीसरे दिन महाकाल का घटाटोप शृंगार होगा, जिनके दर्शन कर भक्त निहाल होंगे।
शिव नवरात्र के चौथे दिन महाकाल छबीना रूप में भक्तों को दर्शन देंगे।
महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्र के पांचवें दिन भोलेनाथ का होलकर शृंगार किया जाएगा।
शिव नवरात्र के छठवें दिन महाकाल का मनमहेश शृंगार होगा।
शिव नवरात्र के सातवें दिन महाकाल उमा महेश रूप में भक्तों को दर्शन देंगे।
महाकाल मंदिर में शिव नवरात्र के आठवें दिन भगवान भोलेनाथ का शिव तांडव शृंगार किया जाएगा।
महाशिवरात्रि पर महाकाल के शीश पर सवा मन फूलों का सेहरा सजेगा और उन्हें स्वर्ण आभूषण धारण कराए जाएंगे।