क्या खड़े होकर पूजा करना चाहिए?


By Arbaaj27, Jan 2024 02:05 PMnaidunia.com

घर में पूजा

अक्सर लोग घर में पूजा करते समय छोटी-छोटी गलतियां कर देते है जिसके कारण पूजा का फल नहीं मिलता है।

खड़े होगा पूजा

कई लोग जल्दी-जल्दी के चक्कर में खड़े होकर पूजा करते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। खड़े होकर पूजा करना सही नहीं माना जाता है।

होता है अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी देवता की पूजा खड़े होकर करना अशुभ माना जाता है इसलिए ऐसा करने से परहेज करें।

ऐसे करें पूजा

घर में पूजा करने के लिए सबसे पहले एक आसन लें और उसे फर्श पर बिछाकर बैठे फिर देवी-देवताओं की पूजा करें।

सिर ढकें

इस बात का भी खास ख्याल रखें कि जब पूजा करें, तो भूलकर भी आपका सिर खुला न हों। महिला हो या पुरुष सबकों सिर को ढकना चाहिए।

पूजा के दौरान मुख

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा करने के दौरान अपने मुख को पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है।

मिलेगा फल

इस तरह से पूजा करने से आपको और परिवार के लोगों को सही फलों की प्राप्ति हो सकती हैं। माना जाता है कि पूजा एक ऐसी चीज है, जो इंसान के नसीब को बदल सकती है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naiduni.com के साथ

कर्ज से हो गए हैं परेशान? काम आएंगे अर्जुन की छाल के उपाय