क्या मंदिर में पितरों की तस्वीर रख सकते हैं?


By Ayushi Singh24, Sep 2024 11:43 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। इस दौरान पूर्वजों की शांति के लिए कई अनुष्ठान करते है, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले और मोक्ष की प्राप्ति हो सके। आइए जानते हैं कि क्या मंदिर में पितरों की तस्वीर रख सकते हैं-

न रखें तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। इससे देवी-देवता नाराज होते हैं।

तस्वीर रखना गलत

पितरों का स्थान देवी-देवताओं से नीचे माना गया है। इसलिए पितरों की तस्वीर को मंदिर में रखना गलत है।इससे देवी-देवता घर में वास नहीं करते हैं।

लगता है वास्तु दोष

मंदिर में पितरों की तस्वीर रखने से वास्तु दोष बढ़ता है। साथ ही,परिवार के लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

अगर मंदिर में पितरों की तस्वीर रखते हैं,तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।

लगता है पितृदोष

घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर रखने से पितृदोष लगता है और इससे पितर नाराज होते हैं। अपनी कृपा भी नहीं बनाते हैं।

आते हैं संकट

घर के मंदिर में पितर की तस्वीर रखने से जीवन में संकट आने लगते हैं। साथ ही, कुंडली में ग्रह भी कमजोर होने लगते हैं।

नहीं, मंदिर में पितरों की तस्वीर रख सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

महालक्ष्मी व्रत में करें ये अचूक टोटके, मिलेगा अपार धन