श्रद्धा कपूर के फेमस साड़ी लुक्स को आप भी करें ट्राई


By Prakhar Pandey22, Oct 2023 09:19 AMnaidunia.com

श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा साड़ी में भी बेहद कमाल की दिखती है। आइए देखते है एक्ट्रेस के फेमस साड़ी लुक्स।

कातिलाना येलो लुक

श्रद्धा तस्वीर में येलो कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहने हुए बेहद कातिलाना अदाएं देती नजर आ रही है। माथ बेंदी लगाए वेवी हेयर स्टाइल में श्रद्धा बेहद प्रिटी लग रही है।

डिजाइनर साड़ी

फोटो में पीच कलर की डिजाइनर साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद क्यूट दिख रही है। मिनिमल मेकअप लगाए सिंपल हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।

रफल साड़ी

एक्ट्रेस तस्वीर में प्रिंटेड रफल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद चार्मिंग लुक देती नजर आ रही है। कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स पहने श्रद्धा अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

स्लेइंग इन ब्लू

स्लेइंग इन ब्लू

ब्लू कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में गले में नेकलेस पहने हुए स्लेइंग लुक देती देखी जा सकती है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए श्रद्धा बेहद प्यारी लग रही है।

कंट्रास्ट लुक

फोटो में एक्ट्रेस बीच किनारे रेड और येलो कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहने हुए अपने कंट्रास्ट लुक में भी बेहद शानदार लग रही है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ ब्लू इयररिंग्स पहनी हुई है।

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में श्रद्धा अपने इस इंडियन लुक में अप्सरा से कम नहीं लग रही है। बालों में गजरा डालें और गले में नेकलेस पहने हुए एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही है।

फेमस साड़ी लुक

एक्ट्रेस के ये फेमस साड़ी लुक्स अगर आपको पसंद आएं है तो आप इन्हें ओकेजन पर ट्राई कर सकते है। श्रद्धा एक शानदार कलाकार होने के साथ-साथ एक फैशनिस्टा है। डीवा अपने फैशन सेंस का खास ख्याल रखती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

YRF Spy Universe: आने वाली फिल्मों में साथ नजर आ सकते है ये तीन विलेन?