Shree yantra: जानिए श्री यंत्र को स्थापित करने का सही तरीका, बरसेगी लक्ष्मी


By Arvind Dubey16, Jan 2023 02:02 PMnaidunia.com

Shree Yantra

श्री यंत्र अमूमन सभी के घर में स्थापित होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्री यंत्र को भी स्थापित करने का सही तरीका होता है।

पड़ सकता है उल्टा असर

श्री यंत्र मां लक्ष्मी का बेहद प्रिय यंत्र है। अगर आप श्री यंत्र को ठीक ढंग से स्थापित नहीं करते है, तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

भक्तों पर रहती है कृपा

श्री यंत्र की पूजा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा उनके भक्तों पर बनी रहती है। यह यंत्र रेखा और बिंदुओं के कोण से बनता है।

सुबह करें स्नान

अगर आपने घर पर यंत्र की स्थापना की है तो उसकी पूजा करने से पहले सुबह उठकर स्नान जरूर करें।

ऐसे स्थापित करें श्री यंत्र

श्री यंत्र को स्थापित करने के लिए लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं और गंगाजल और दूध से स्नान कराएं।

पंचामृत से श्री यंत्र को कराएं स्नान

जब आप यंत्र की पूजा कर रहे हों उस दौरान यंत्र को पंचामृत में स्नान कराएं। स्नान कराने के बाद लाल फूल, लाल चंदन और चावल चढ़ाएं।

आरती करें

स्नान कराने के बाद श्री यंत्र की विधि विधान से आरती करें। लक्ष्मी मां का मंत्र, दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते हैं।

मंत्र का जाप करें

श्री यंत्र के सामने खड़े होकर आप

आर्थिक संकट होते हैं दूर

देवी लक्ष्मी का श्री यंत्र सर्वाधिक और महान फल देने वाला माना जाता है। कहते हैं इसकी विधि विधान से पूजा की जाए तो आर्थिक संकट दूर होते हैं।

सम्‍मान के लिए छूते हैं पैर, जानिये किनके पैर नहीं छूने चाहिये