श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जिस घर या दफ्तर-दुकान में श्रीयंत्र होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं रहती।
श्रीयंत्र स्थापना करने के कुछ नियम है, जिनका पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।
श्रीयंत्र की स्थापना करना चाहते हैं तो घर के मंदिर, तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर विधि पूर्वक पूजा करने स्थापना करें।
श्रीयंत्र की स्थापना के बाद उसका पूजन हर दिन करना चाहिए।
श्रीयंत्र की पूजा करने और उसका दर्शन करने से कई प्रकार के अशुभ योग खत्म हो जाते हैं। दुर्भाग्य भी दूर हो जाता है।
श्रीयंत्र स्थापित करने के बाद प्रति शुक्रवार के दिन श्री यंत्र की पूजा के बाद महालक्ष्मी मंत्र ओम श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा का जाप करें।