Shree Yantra: घर पर श्रीयंत्र स्थापना के बाद रखें इन बातों का ध्यान


By Arvind dubey2023-02-05, 14:36 ISTnaidunia.com

Shree Yantra Sthapana

श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जिस घर या दफ्तर-दुकान में श्रीयंत्र होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं रहती।

श्रीयंत्र के नियम

श्रीयंत्र स्थापना करने के कुछ नियम है, जिनका पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।

विधिपूर्वक पूजा करें

श्रीयंत्र की स्थापना करना चाहते हैं तो घर के मंदिर, तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर विधि पूर्वक पूजा करने स्थापना करें।

रोज करें पूजा

श्रीयंत्र की स्थापना के बाद उसका पूजन हर दिन करना चाहिए।

दर्शन से दूर भगाएं दुर्भाग्य

श्रीयंत्र की पूजा करने और उसका दर्शन करने से कई प्रकार के अशुभ योग खत्म हो जाते हैं। दुर्भाग्य भी दूर हो जाता है।

मंत्र का करें जाप

श्रीयंत्र स्थापित करने के बाद प्रति शुक्रवार के दिन श्री यंत्र की पूजा के बाद महालक्ष्मी मंत्र ओम श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा का जाप करें।

Health Tips: इन पांच तरीकों से जल्द घटा सकते हैं वजन