इन दिनों क्रिकेट फैंस आईपीएल का लुफ्त उठा रहे हैं। इसका 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स ने तगड़ी शिकस्त दी।
इस मैच में एक ओर जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर थे।
दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। ऐसे में आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि दोनों खिलाड़ियों में किसके आईपीएल आंकड़े बेहतर हैं।
सबसे पहले हम आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। लखनऊ के कप्तान ने अब तक कुल 114 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनकी 113 पारियों में 34.39 की औसत और 147.97 की स्ट्राइक रेट से 3301 रन जड़े हैं।
पंत ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 18 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उन्होंने आईपीएल में 296 रन और 155 छक्के लगाए हैं।
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के टोटल 117 मैचों में 33.77 की औसत से 3276 रन जड़े हैं।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 23 अर्धशतक मारा है। फिलहाल उन्होंने किसी भी मैच में शतक नहीं लगाया है। श्रेयस ने अपने आईपीएल करियर में टोटल 279 चौके और 126 छक्के मारे हैं।
इन आंकड़ों को देख कर यह साफ है कि ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर से आगे हैं। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com