ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता हैं। आज हम आपको बताएंगे कि श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्यों हैं खास?
12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकालेश्वर धाम की अपनी अलग विशेषताएं हैं। उज्जैन में स्थित इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए हर रोज भारी भीड़ जुटती हैं।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन खंडों में हैं। पहले खंड में महाकालेश्वर, दूसरे खंड में ओंकारेश्वर और तीसरे खंड में नागेंद्र शिवलिंग हैं।
बाबा महाकाल को उज्जैन की नगरी का राजा कहा जाता हैं। जो भी उज्जैन पहली बार जाता हैं उसे बाबा महाकाल का दर्शन जरूर करना चाहिए।
महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। इस आरती का विशेष महत्व होता हैं, रात के समय लंबी लाइन लगाकर लोग यहां बाबा के दर्शन करने आते हैं।
महाकाल की भस्म आरती के लिए रोज भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाता हैं। भस्म आरती में शामिल होने के लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग करानी चाहिए।
उज्जैन की नगरी में तीन महाकाल विराजमान हैं। पहले हैं काल भैरव, दूसरे हैं गढ़कालिका और तीसरे हैं अर्ध काल भैरव।
हर साल उज्जैन में बाबा महाकाल की बारात निकाली जाती हैं जिसमें हर व्यक्ति झूम कर नाचता हैं। किसी भी व्यक्ति को इस बारात में नशा करके शामिल होने की इजाजत नहीं होती हैं।