श्री राम चालीसा का पाठ करने से मिलते हैं 7 लाभ


By Prakhar Pandey12, Sep 2023 08:56 AMnaidunia.com

श्री राम

श्री राम का नाम जपने भर से कार्य मंगल हो जाता है। आइए जानते हैं श्री राम चालीसा के जाप से मिलने वाले फायदों के बारे में।

हनुमान जी

श्री राम चालीसा का पाठ करने के अनेकों फायदे हो सकते है। लेकिन सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं कि इससे हनुमान जी अति प्रसन्न होते है। हनुमान जी के प्रसन्न होने मात्र से भी आपकी कई परेशानियों का समाधान हो सकता है।

मर्यादा

प्रभु श्री राम की चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति का चंचल मन शांत हो जाता। साथ ही ज्ञान की प्राप्ति भी होती है और व्यक्ति बुरी संगत से भी दूर रहता हैं।

शत्रु का नाश

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की चालीसा का पाठ करने से और भोलेनाथ के सामने घी का दीपक जलाने से शत्रुओं का नाश होता हैं। हालांकि, इस उपाय को रोज करना होगा।

परेशान

परेशान

इस उपाय को करने से शत्रु कभी भी आपको परेशान नहीं करेगा। साथ ही भगवान श्रीराम की असीम कृपा से आप अपने शत्रु पर विजय भी प्राप्त कर सकते है।

सुख-समृद्धि

श्री राम की तस्वीर के सामने बैठकर पूरे विधि विधान से श्री राम चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

ग्रह क्लेश

घर में अगर ग्रह क्लेश रहता है तो श्री राम चालीसा का नियमित पाठ करने से इससे छुटकारा मिलेगा। साथ ही परिवार मे अपनापन भी बढ़ेगा।

मान-सम्मान

प्रभु श्री राम की चालीसा का जाप करने से व्यक्ति उच्च पदों तक पहुंचता है। साथ ही पूरे समाज और अपने लोगों के बीच में काफी नाम कमाता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Chhoti Elaichi Totke: छोटी इलायची के टोटके से ऐसे बरसेगा धन