Sid Kiara Wedding: परिवार संग सूर्यगढ़ पैलेस पहुंची कियारा आडवाणी


By Ekta Sharma2023-02-04, 16:20 ISTnaidunia.com

शादी के फंक्शन होंगे शुरू

कियारा आडवाणी अपने परिवार समेत जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। कियारा को मनीष मल्होत्रा संग जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।

सूर्यगढ़ पैलेस पहुंची कियारा

जिसके बाद अब वे अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुकी हैं। बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं।

स्पाॅट हुए कियारा के पेरेंट्स

जैसलमेर एयरपोर्ट पर कियारा के पेरेंट्स और रिश्तेदारों को स्पॉट किया गया है। कियारा को सुबह उनके परिवार और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।

जंप सूट में नजर आईं कियारा

इस दौरान कियारा सफेद रंग के जंप सूट में नजर आईं। साथ ही उन्होंने एक पिंक कलर का शाॅल भी डाल रखा था। कियारा के फेस पर शादी वाला ग्लो साफ दिखाई दे रहा है।

जैसलमेर के लिए निकले सिद्धार्थ

कियारा के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी के लिए जैसलमेर निकलने की तैयारी में हैं। सिद्धार्थ को उनके दिल्ली वाले घर से एयरपोर्ट रवाना होते हुए स्पॉट किया गया।

Vastu Tips: अपनाएं यह तरीके, दूर होंगे घर के वास्तु दोष, बरसेगा धन