‘रंगीला’ गर्ल उर्मिला मातोंडकर की फिल्में और गाने आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। आज जन्मदिन पर जानें उनके बारे में कुछ रोचक जानकारी
उर्मिला ने छम्मा-छम्मा गाने के लिए 5 किलो का लहंगा और 15 किलो की जूलरी पहनकर डांस किया था।
उर्मिला ने 6 साल की उम्र से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया था और रंगीला, खूबसूरत, जानम समझा करो, जुदाई, सत्या जैसी हिट फिल्में दीं।
उर्मिला जब टॉप पर थीं तो उन्होंने केवल राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में ही काम किया, जिससे अन्य फिल्ममेकर्स के ऑफर उन्होंने ठुकरा दिए।
उर्मिला और राम गोपाल वर्मा की अफेयर की खबरें खूब उड़ीं। रामू उर्मिला पर फिदा थे। रामू की पत्नी ने खफा होकर उर्मिला को थप्पड़ जड़ दिया था।