फायदे ही नहीं, नुकसान भी पहुंचता है बादाम


By Sameer Deshpande23, Jun 2023 02:42 PMnaidunia.com

बादाम के कई फायदे

अभी तक आपने सुना होगा कि बादाम खाने से दिमाग तेज होता है, ताकत आती है और कई अन्य फायदे हैं।

पोषक तत्वों से भरपूर

बादाम में मौजूद पोषक तत्व व अन्य पदार्थ जैसे कैल्शियम, विटामिन-ई, फाइबर, पोटेशियम, ओमेगा-6, फैटी एसिड आदि इसे सुपरफूड बनाते हैं।

नुकसान भी हैं कई

हालांकि क्या आप जानते हैं कि यह बादाम के ज्यादा सेवन से फायदे की बजाय आपको नुकसान भी हो सकता है।

कब्ज

बादाम फाइबर से भरपूर होता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा खाने पर कब्ज, दस्त लगना जैसी परेशानी खड़ी हो सकती है।

पोषण में बाधा

ऐसे बादाम जिनमें फाइबर ज्यादा होता है, वह शरीर में आयरन, जिंक, कैल्शियम, मैग्निशियम को शरीर में नहीं पहुंचने देते।

बढ़ता है वजन

जिनकी शारीरिक मेहनत कम है, उन्हें सीमित मात्रा में बादाम खाना चाहिए। बादाम में फैट व कैलोरी ज्यादा होती है और इन्हें पचाने के लिए ज्यादा शारीरिक श्रम की जरूरत होती है। नहीं होने पर वजन बढ़ता है।

पथरी

बादाम में मौजूद ओक्सलेट पथरी का कारण बन सकता है।

एलर्जी

बादाम में ऐसा प्रोटीन पाया जाता है जिससे कुछ लोगों को मुंह में एलर्जी का खतरा रहता है। मुंह में खुजली, सूजन जैसी परेशानी हो सकती है।

बीपी, सिरदर्द जैसी बीमारी

एलर्जी से उल्टी चक्कर, ब्लड प्रेशर कम होना और सिरदर्द जैसी परेशानियां भी हो सकती है।

हैमरेज का खतरा

बादाम में विटामिन-ई होता है और ज्यादा सेवन करने से विटामिन-ई बढ़ सकता है। इससे हैमरेज का खतरा हो सकता है।

बार-बार दूध उबालने से कम हो जाता हैं पोषण, जानें सच