बारिश के मौसम में दूध पीना पड़ सकता है महंगा


By Sahil01, Jul 2023 08:00 AMnaidunia.com

दूध

घर के बड़े बुजुर्ग बारिश के मौसम में दूध न पीने की सलाह देते हैं। शायद ही आपने इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की होगी।

पेट खराब

बारिश के मौसम में दूध पीने से पेट खराब हो सकता है। साथ ही, इसका असर लिवर पर भी पड़ता है।

एसिडिटी

दूध पीने से पेट संबंधित बीमारियां और एसिडिटी के होने का खतरा भी बना रहता है। बारिश के मौसम में दूध पीने से कई अन्य नुकसान भी होते हैं।

एंजाइमों को नुकसान

आयुर्वेद में भी कहा जाता है कि बारिश के मौसम में दूध का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए। इस मौसम में दूध पीने से पाचन एंजाइमों को नुकसान होता है।

पाचन की प्रक्रिया

बारिश के मौसम में दूध पीने से शरीर का पाचन तंत्र प्रभावित होता है। अगर आप कुछ भी खाते हैं शरीर को उसे पचाने में समय लगता है।

पशुओं को बीमारी होने का खतरा

बारिश के मौसम में पशुओं को बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है। इस वजह से भी दूध पीना खतरनाक हो सकता है।

जहरीले कीड़े

बदलते मौसम की वजह से गाय-भैंसों के चारे में जहरीले कीड़े भी हो सकते हैं। बीमार पशुओं का दूध पीने से फूड पॉइजनिंग के होने का डर भी बना रहता है।

ऐसे पिएं दूध

अगर आपको दूध पीने की आदत है तो आप दूध को ज्यादा गर्म कर लें और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें। ये दूध आपके शरीर के लिए हानिकारक नहीं होगा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तांबे के काले बर्तनों को सोने जैसा चमका देंगी ये चीजें