प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के नुकसान जानिए


By Prakhar Pandey2023-04-20, 12:59 ISTnaidunia.com

बोतल

आप अक्सर प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते ही होंगे जो कि काफी सामान्य बात लगती हैं। लेकिन क्या आपको प्लास्टिक के बोतल में पानी पीने के नुकसान के बारे में पता हैं? आइए जानते हैं।

प्लास्टिक बोटल

प्लास्टिक बोटल वाले पानी में कई प्रकार के हानिकारक पदार्थ पाए जाते हैं। जो शरीर के लिए धीमे जहर का काम करते हैं। एक बोटल में एल्यूमीनियम, फ्लोराइड, आर्सेनिक और अन्य रसायन पाए जाते हैं।

डायबिटीज, मोटापे का खतरा

प्लास्टिक बोतल में पाए जाने वाला रसायन लड़कियों के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता हैं। इसमें पानी पीने से फर्टिलिटी, मोटापा, डायबिटीज समेत कई अन्य समस्याएं आ सकती हैं।

इम्यूनिटी

प्लास्टिक की बोतलों का पानी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमताओं की प्रक्रिया पर भी प्रभाव डालते हैं। खतरनाक रसायन होने के चलते इन बोतलों का पानी इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाता हैं।

कैंसर

प्लास्टिक की बोतलों से पानी पीने के चलते आपके शरीर में कई प्रकार के रसायन आ जाते हैं जो आगे चलकर लीवर कैंसर का कारण बनते हैं।

खतरनाक केमिकल

कंपनियां दावा करती हैं कि वो बोतलों को बनाने में बीपीए फ्री प्लास्टिक का उपयोग करती हैं। इसके बावजूद भी जब पानी हीट के संपर्क में आता हैं तो इसके हानिकारक केमिकल पानी में घुल जाते हैं।

प्रेग्नेंट महिलाएं

प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी स्टोर करने के बाद पूरी तरह से टॉक्सिक हो जाता हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 

क्या करें

आप कोशिश करें कि प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग कम से कम करें। स्टील की बोतल पानी पीने के लिए ज्यादा बेस्ट ऑप्शन हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

फटे होंठ के लिए करें ये उपाय