इयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती हैं गंभीर समस्याएं


By Prakhar Pandey17, Aug 2023 01:16 PMnaidunia.com

इयरफोन

सफर में या खाली समय में अक्सर लोगों को इयरफोन यूज करने की आदत होती हैं। आइए जानते हैं इयरफोन से कानों को होने वाले नुकसान के बारे में।

नुकसान

किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए हमेशा हानिकारक हो सकता है। ऐसे में जरूरी हैं एक नियमित अवधि के लिए ही इयरफोन जैसी वस्तुओं का कम से कम इस्तेमाल किया जाएं।

दर्द

लंबे समय के लिए इयरफोन का उपयोग करने से कानों में दर्द से लेकर सुन्नपन और सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है।

बहरापन

कानों में लगातार इयरफोन, हेडफोन और बड्स लगाएं रखने से आप बहरापन का शिकार भी हो सकते है। ऐसे में कानों में इयरफोन का उपयोग करते हुए वॉल्यूम हमेशा धीमा रखें।

सिर दर्द

तेज वॉल्यूम पर लंबे समय तक इयरफोन लगाए रखने से भी आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती हैं। ऐसे में गाने सुनते वक्त वॉल्यूम का ध्यान जरूर रखें।

दिल

घंटो-घंटो इयरफोन का उपयोग करने से आपके कानों को नुकसान तो पहुंचाता ही साथ ही यह दिल के लिए भी अच्छा नहीं होता है। हाई वॉल्यूम पर गाना सुनते रहने से हार्ट बीट बढ़ जाती हैं और दिल की समस्या भी हो सकती है।

दिमाग

इयरफोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स पैदा करते हैं जो दिमाग के लिए भी बिल्कुल अच्छी नहीं होती है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स का दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में लंबे समय के लिए इयरफोन के उपयोग से बचना चाहिए।

चिंता और तनाव

लंबे समय तक इयरफोन का इस्तेमाल करना किसी भी इंसान के मेंटल हेल्थ और सोशल लाइफ पर असर डालती है। जिसके चलते चिंता और तनाव भी हो सकता हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये तेल कोलेस्ट्रॉल घटाने में हैं रामबाण