टैटू बनवाने से पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट


By Akanksha Jain2023-02-21, 16:25 ISTnaidunia.com

टैटू के शौकीन

आजकल टैटू का शौक हर किसी के सर पर चढ़ा हुआ है। अगर आपको भी टेटू बनवाना पसंद है तो कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें। 

स्किन कैंसर

क्या आप जानते हैं कि टैटू से स्किन कैंसर होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए किसी भी दूसरे व्यक्ति के टैटू वाली सुई से टैटू न बनवाए।

टॉक्सिक इंक्स

टैटू बनाने वाली इंक में मौजूद केमिकल्स जैसे मरकरी और कॉपर त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। 

मांसपेशियों पर इफेक्ट

टैटू की कई डिजाइन ऐसी होती हैं जो गहराई तक जाती है जिससे मांसपेशियों को काफी नुकसान पहुंचता है।

हेपेटाइटिस बी का खतरा

टैटू बनवाने से पहले हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगवा लेना चाहिए और किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए।

एलर्जी

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो टैटू से आपको बचना चाहिए। कई लोगों को टैटू बनवाने से एलर्जी भी हो सकती है।

साफ सफाई

अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं तो साफ सफाई का ध्यान रखें। जहां भी टैटू बनवाए वहां एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाएं।

सावधानी है जरूरी

एक खास बात का ध्यान जरुर रखना। शरीर के ऐसे किसी भी अंग में टैटू न बनवाए जहां मसा या तिल हो।

हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

lifestyle : पुरुषों के खुश रहने के कारण पढ़कर हो जाएंगे दंग