सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्मों के लेकर चर्चाओं में बने रहते है। फिल्म शेरशाह से एक्टर ने फैंस का सबसे ज्यादा दिल जीता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का फैंस को इंतजार थी, जोकि अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब देखना होगा कि फैंस फिल्म को कितना प्यार देते हैं।
फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
एक्टर की फिल्म से जिस तरह की उम्मीद थी आंकड़े अभी उस तरह के, तो नहीं नजर आ रहे है। सिद्धार्थ के स्टारडम के हिसाब से ओपनिंग डे का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है।
बता दें कि फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। योद्धा डायरेक्टर पुष्कर झा और सागर आम्ब्रे के निर्देशन में बनी है।
फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे मुख्य कलाकार शामिल है। फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
15 मार्च को जहां ‘योद्धा’ रिलीज हुई है वहीं, फिल्म का क्लैश अदा शर्म की फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ से हुआ है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अपडेट जानने के लिए naidunia.com के साथ जुड़े रहें।